सुख की आशा
सुख की आशा : ~~~~~~~~~~~~
हरेक मन की अभिलाषा
असीम ख़ुशियों की आशा
पर कभी मन की निराशा
ने कठोरता से वजूद तराशा
कभी मुस्कुराहटों की मीठी धूप
कभी हकीकत की घनेरी छाव
इसी सब में कुछ खोकर भी
बहुत कुछ पाने की जिज्ञासा
पल पल बदलती स्थितियां
जीवन चलचित्र सरीखा तमाशा
स्वीकार्यता से सनज बन जिओ
यही है जीवन की असल परिभाषा...!!
~ जया सिंह ~
★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★
Comments
Post a Comment