हमारे जाने के बाद 😞
हमारे जाने के बाद 😞
•••••••••••••••••••••
कभी अकेले बैठकर सोचना ज़रूर
हमारे जाने के बाद कौन-कौन रोयेगा
किस को हमारी कमी खेलेगी और
कौन हमारे ना होने पर दुःखी होयेगा
सोचा तो दुनिया बहुत व्यस्त लगी
बस सुन कर आह भरना काफ़ी समझा
फ़िर सब लौट जाएंगे जिंदगियों में
कौन वक्त के इस खालीपन को ढोएगा
बस दो चार दिन का मातम रहेगा
फ़िर वही व्यस्त दिनचर्या और वही ढर्रा
किस के पास इतना समय है कि
जाने वाले के पीछे आने वाले पल खोएगा
कहते है सब अपनी शख्सियत बनाओ
ताकि तुम्हें लोग ताउम्र तक याद रख सके
पर हमारी खुद पे की गई मेहनत को
कौन कब तक याद बना दिल में संजोयेगा
सबके पास उनकी जिंदगी के तमाम
लफड़े व मसले मौजूद है व्यस्तता के लिए
दुनिया और लोगों के बीच से चले गए
व्यक्ति की याद के बीज कौन जेहन में बोयेगा
~ जया सिंह ~
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment