खो गयी जीवन की कमाई :
खो गयी जीवन की कमाई …!
★★★★★★★★★★★★
★★★★★★★★★★★★
सुबह सवेरे माँ ने उठ कर
रसोई की अंगीठी सुलगाई
चली बनाने खाने का डिब्बा ,
तभी उसे कुछ याद आयी ,
अरे अभी तो उसने
आवाज ही नहीं लगाई ,
पता नहीं जाने वाला जगा कि नहीं
छोड़ कर सुबह की अलसाई,
जिसे जग कर एक नए सिरे से
लड़नी है जीवन की लड़ाई ,
समझना है कि आज लगभग
ख़त्म सी है इस संसार में भलाई ,
आगे चल कर उसे ये आदर्श बनाना है
और पानी है सर्वत्र वाहवाही ,
पर ये क्या .......... !
वह तो है ही नहीं जिसकी तलाश है ??
क्योंकि उसे तो निगल गयी
बेरहम वहशियत की गहराई ,
समझ सको तो समझो कि
अब ऐसा कुछ भी नहीं
जो सुकून से समझा सके
जीवन की सच्चाई ,
कि .....अब सब मौला के हाथ है
वही कर सकेगा....
इस खोये नसीब की भरापाई ,
जीवन के चलते रहने का ये सच है
जिसमे लोगो के आने जाने की
व्यथा है समाई ,
वह चला गया जो था
इस पूरे जीवन की कमाई ,
उसे खो कर भी ऐसे ही जियेंगे
यही है सब से बड़ी सच्चाई ,
यही है सब से बड़ी सच्चाई ,
जिएंगे बस ऐसे ही जिएंगे
खुदा की रहमत से, इस दर्द में
सहने की हिम्मत आयी।
जया सिंह
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment