आज नववर्ष की पूर्वसंध्या पर सर्वप्रथम तो सभी को आने वाले वर्ष के लिए हार्दिक बधाई कि उनका ये साल नयी उम्मीदों और आशाओं के साथ आये और वह सभी खुशियां देता रहे जिस की उम्मीद लगाई गयी हो....... सब से पहले तो आइये ये सोचें कि हमने नए साल के लिए क्या सोचा है। कुछ तो ऐसा जरूर मन में होगा जो कि हम पाना चाहते होंगे। कुछ ऐसे resolution जो कि हम सभी इस आने वाले वर्ष के जरिये पूरा करना चाहते हैं। जरूरी नहीं कि वक्त हमेशा हमारे साथ हो पर इस नए वर्ष में एक बात जो अपने favor में करना सीखिएगा वह है अपनी हिम्मत और हांर न मानने वाले जज्बे को जिन्दा बनाये रखने का हुनर। इस के साथ चलते आप वह हर चीज हांसिल कर पाएंगे जो कि असंभव जान पड़ती है। साल बुरा या अच्छा नहीं होता वह तो हमारे आचरण पर निर्भर करता है। क्योंकि जैसी करनी वैसी भरनी वाला मुहावरा गलत नहीं है। अपने कर्म और आचरण से अच्छे बने रहना सफलता और सुरक्षा की ओर पहला कदम हैं। इस लिए आज ये प्रण करें कि अन्य resolution के साथ, एक और वादा ये भी करेंगे खुद से कि जीवन में थोड़ी सी अच्छाई जरूर ओढेंगे। जो की हमारे अस्तित्व को ढक लें और हमें एक बेहतर और संवेदनशील इंसान बनने में मदद करें। अगर हर कोई थोड़ा सा भी इस में कामयाब हो जाता है तो इंसानियत का प्रभाव बढ़ते देर नहीं लगेगी। और फिर सब ओर कुछ अच्छा अच्छा सा नजर आने लगेगा। Wish u all a very happy and prosperous NEW YEAR 2015.
Search This Blog
जिंदगी से जुड़ी वो तमाम बातें , सहूलियतें जो हमें खुद से , अपनों से और समय से जुड़े रहने का सलीका और सुविधा सिखाती है। जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमारे प्रयास और उनके परिणाम के लेखा जोखा के रूप में प्रस्तुत मेरे लेख ....😃🙏
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment