भूख शरीर की जरूरत है

भूख शरीर की जरूरत है : 

••••••••••••••••••••••••

खाना बनाना सीख लो काम आएगा

 मां को हर बार यही कहते सुना...

फ़िर मैनें भी ये जिद पकड़ ली कि क्यों

क्या मैं लड़की हूँ इसलिये मेरे वास्ते

जिंदगी का सबसे जरूरी यही मसला चुना ?

यही सोचकर कभी रसोई में नहीं गई

कुछ बाहर से मंगा लेती हूं यही ठीक लगा,

फिर कुछ और बड़ा कर पाने, 

और बन पाने का ख्वाब बुना....

मैं इतनी ऊंचाई हांसिल करूँ कि

सभी गर्व करें इस बेटी पर, ये ठाना

पर ये ऊंचाइयां कमाने की ताकत

इस बदन में आएगी कैसे...ये नहीं जाना

भूख लड़का लड़की का फ़र्क़ नहीं जानती

शरीर की हर कोशिका बाहर के खाने

और घर का खाने का फ़र्क़ है पहचानती

इसलिए पकाना सीखो क्योंकि तुम्हें 

सिर्फ़ अपना पेट ही नहीं भरना है 

बल्कि अपने मन और बदन को भी

कल माँ बाप से दूर होकर 

जीते रहने के लिए मजबूत करना है !!

     ~ जया सिंह ~

◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆◆●◆●◆●◆●◆





Comments