कोशिशें अमर हो जाती हैं
कोशिशें अमर हो जाती हैं :
गाँव में आग लग गई। आग बढ़ती जा रही थी......
सभी गांव वाले अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भाग रहे थे।
एक पेड़ पर बैठी चिड़िया ने यह दृश्य देखा और अपनी चोंच में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। वो बार-बार अपनी चोंच में पानी लाती और आग पर डालती।
ये सब एक कौआ देख रहा था। उसने चिड़िया से कहा कि तेरे ये कुछ बूंद पानी डालने से कुछ होना हवाना तो है नहीं, फिर तू ये क्यों कर रही है..? ?
गांव की आग पर चोंच से बुंद-बुंद पानी छिड़कती चिड़िया ने कहा - मैं जानती हूं कि मेरे पानी डालने से कुछ होगा या नहीं लेकिन जब कभी भी इस आग की बात होगी तो मेरी गिनती तमाशा देखने वाले तमाशाईयों में नहीं बल्कि आग बुझाने की कोशिश करने वालों में होगी।
इस बीच..
गाँव वालों ने जब छोटी सी चिड़िया को आग बुझाने की कोशिश करते देखा तो उनमें भी जोश आ गया और बोले कि अगर ये चिड़िया प्रयास कर रही है तो हम क्यों नहीं अपने घरों को बचाने का प्रयत्न कर सकते। सब एक साथ मिलकर कोशिश में लग गए।
सबने प्रयास किया और आग बुझ गई....
ये एक छोटी सी घटना की कथा है जो व्यक्तिगत हौसले की मिसाल पेश करती है साथ ही उस हौसले से अन्य भी प्रभावित होते हैं।ये बताती हैं। स्थितियां प्रतिकूल होती है पर हर एक भी हिम्मत जुटा कर उसका सामना करने के लिए खड़ा होता है तो दूसरे भी उसका देखा देखी आगे आने की हिम्मत जुटा लेते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Comments
Post a Comment