कुछ वैचारिक महत्वपूर्ण बातें

 कुछ महत्वपूर्ण बातें जो जीवन के लिए ज़रूरी है...!!                 ••••••••••••••••••••••••••

★ हमसे से प्रत्येक अपने अनुभवों के लिए स्वयं ही जिम्मेदार है.....

★ हमारा प्रत्येक विचार हमारा भविष्य बना सकता है और बना रहा है.....

★ शक्ति का केंद्र हमेशा वर्तमान में होता है...

★ क्रोध, आलोचना और अपराधबोध सबसे ख़राब विचार हैं....

★ ईश्वरीय शक्ति ने हमें सृजन की क्षमता दी है, जो हर क्षण नया बनाने के लिए उपलब्ध रहती है...

★ हम विचारों के साथ व्यवहार करते हैं और विचार बदलकर व्यवहार भी बदला जा सकता है....

★ अतीत के प्रति दृष्टिकोण बदल कर और क्षमा को अपनाकर वर्तमान को और बेहतर बनाया जा सकता है....

★भविष्य को सुधारने के लिए पहले भूत और वर्तमान की अनपेक्षित यादों के साथ सामंजस्य बिठाना होगा.....

★ हम स्वयं अपने विचार चुनते हैं, स्वयं के अच्छा सोचना ही खुद को परिमार्जित करना है...

● कुछ वैचारिक समस्याएं  :●

1.मेरा शरीर सही ढंग से काम नहीं कर रहा !

2. मेरे सभी सम्बंध मेरे पक्ष में नहीं हैं !

3. मेरी आर्थिक व्यवस्था सही नहीं है !

4. मेरा जीवन बेकार है जो मैं चाहता हूं कभी नहीं होता !

5. मैं अपने लिए कुछ भी नहीं कर सकता !

6. मेरे आसपास के सभी लोग मुझे यथास्वपरूप नहीं स्वीकारते !

7.मैं चाह कर भी कुछ भी परिवर्तित नहीं कर पाता हूँ !


स्वयं के लिए यही सोच हमें हमारी शक्ति का अहसास कराने से रोकती है। इसलिए सबसे महत्वपूर्ण ये है कि हमें अपनी शब्दावली में से "चाहिए" शब्द निकाल कर "सकता" शब्द शामिल करना है। या फिर ये कहा जाए कि "है" शब्द का प्रयोग अधिक करें। 

°●°●°●°●°●°●°●°●°●°●°●°●°●°●°●°


 

Comments