खुशियों भरी यादें

 

खुशियों भरी यादें      ******************    
कोई साथ क्यों इतना जरूरी हो जाता है
कि एक वक्त में वो ही ज़िन्दगी बन जाता है
लाख कह लो कि हम खुद में पूरे तो हैं पर
वो रिश्ता हमारे अंतस के अधूरेपन को
पूर्णविराम दे जाता है।



Comments