हम सीधे हैं तो अच्छे हैं
हम सीधे हैं तो अच्छे हैं 😊 ••••••••••••••••••••••••
हम सीधे हैं तो अच्छे हैं नहीं आती हमको होशियारियां और साजिशों से बचते हैं तभी तो दिल के सच्चे हैं हम सीधें हैं तो अच्छे हैं ... भावनाएं यूँ ही छलक जाती हैं मन की मन में नहीं रखते हैं जैसे कोई मासूम से बच्चे हैं हम सीधे हैं तो अच्छे हैं..... झूठ से बचकर चलते हैं इसलिए सच के लिए मरते हैं मानते हैं दिल के थोड़े कच्चे हैं हम सीधे हैं तो अच्छे हैं.... विनम्रता स्वभाव है पर चाटुकार नहीं स्पष्टवादिता में यकीं रखते है जो हैं बस यही समूचे हैं हम सीधे हैं तो अच्छे हैं .....
~ जया सिंह ~
Comments
Post a Comment