जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मूल मूल मंत्र

 जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मूल मंत्र      ••••••••••••••••••••••••••••••

जीवन में कुछ विचार ऐसे होते हैं । जिन्हें हम सब जानते हैं पर स्वीकारने और अपनाने में कोताही बरतते हैं। उनको अपनाने के लिए कोई ज्यादा परिश्रम नहीं करना होता। बस अपनी सोच हो एक दिशा देकर उसे वही स्थिर रहने का निर्देश देते रहना होता है। ये खुद को बार बार याद दिलाना पड़ता है कि हम ऐसे सोचने के लिए बाध्य हजन बल्कि प्रेरित हैं। इससे दूसरों का हमारे प्रति तो नज़रिया बदलता ही है। हम खुद बेहतर होकर शांति महसूस करने लगते हैं।

1 - मेरे आस-पास मौजूद हर कोई सदैव मेरी मदद करना चाहता है।

2- प्रेम हर ओर मौजूद हैं और मैं सबमें प्रेम बाँटने और सबसे प्रेम पाने के योग्य हूँ।

3- मैं लाजवाब हूँ इसलिए मुझे खुद से सदैव प्रेम करते रहना चाहिए।

4 - अपनी हर सोच को हर क्षण चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यही विचार हमारा भविष्य तय करते हैं।

5 - हमें अतीत के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए उससे वर्तमान की अवस्थाओं में सुधार आने लगेगा।

6 - सबसे जरूरी क्षमा करके हल्का महसूस करना है क्योंकि ये एक बोझ की तरह हमारे विचारों को दूषित करता रहता है।

7 - स्वयं से प्रेम करने का प्रतिफल अच्छा स्वास्थ्य और निराशा से मुक्ति होगा। 

8 - हमारे विचार ही हमारा व्यवहार निर्धारित करते हैं। यदि हम विचारों में परिवर्तन लाएं तो व्यवहार स्वतः बदल जायेगा।

9 - भूत शिक्षा के रूप में , वर्तमान शक्ति और ताकत के रूप में और भविष्य प्रेरणा के रूप में देखा जाए तो जीवन बदल सकता है।

10 - ये बिल्कुल महत्वपूर्ण नहीं कि लोगों का मेरे प्रति विचार है कि 'मैं उतना अच्छा नहीं' ...मैं अपने सामर्थ्य को नितप्रतिदिन बढ़ाकर अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहूँगा।

★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★

Comments