अनुभव उम्र का मोहताज नहीं
अनुभव उम्र का मोहताज़ नहीं :
•••••••••••••••••••••••••••••
अनुभव उम्र का मोहताज नहीं
ये परिस्थितियों का परिणाम है
कुछ बदलाव आवश्यक होते हैं
परिपक्वता इसी का तो नाम है
चलो, वक्त जैसे ही बन जाते हैं
गर कद्र न हो तो दुबारा न मिलें
क्या पता, कब क्यों कहाँ कुछ
अंतिम बार मिलने का फरमान हो
परिवर्तन से काहे को डरना जो
कुछ भी वर्तमान में खो रहे हैं
क्या पता उससे लाख गुना बेहतर
भविष्य में पा जाने का पैगाम है
सारे ही तजुर्बे नहीं हुआ करते हैं
कुछ तो जी गलतियां भी होती है
एक ही सच्चा दोस्त होता है बस
अनुभवी होना जिसका नाम है..!!
~ जया सिंह ~
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
Comments
Post a Comment