हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं : ••••••••••••••••••••••••••••••••
हरतालिका तीज विवाहित स्त्रियों का पति की सुख समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए रखा जाने वाला एक व्रत है। इस व्रत की एक विशेष कहानी है जो कि शिव पार्वती से जुड़ी है। शिव जी को पति रूप में पाने के लिए सावन माह में नदी किनारे रेत से एक शिवलिंग बनाया और ध्यान साधना कर निर्जल अर्थात बिना कुछ खाये पिये शिव को पूजने लगीं। एक माह की घोर तपस्या के उपरांत भादौ की शुक्लपक्ष की तृतीय तिथि अर्थात तीज को शिव जी प्रकट हुए और उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करके उनके व्रत का पारण करवाया।
इसीलिए इस दिन सभी विवाहिता व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु होने और शिव पार्वती जैसा अटूट बन्धन बन्धे रहने की ईश्वर से कामना करती हैं।
Comments
Post a Comment