काश एक डोरेमॉन मिल जाता
काश एक डोरेमॉन मिल जाता :
•••••••••••••••••••••••••••••
काश कि इक डोरेमॉन हमें भी मिल जाता
जो पॉकेट से इच्छाएँ निकालकर ले आता
हम अपनी ओर से उससे वादा करते कि
बस वही मांगते जो उसकी जेब में समाता
कोई बहुत बड़ी बड़ी खुशियों की चाह नहीं
पहुंच में आने वाली संतुष्टि के लिए काफ़ी है
लेकिन डोरेमॉन एक स्वप्न है, तो क्या कोई है
जो हमारे लिए डोरेमॉन की जगह ले पाता..!
चीजें जरूरी नहीं बस थोड़े भाव मिल जाते
उसकी जेब से खुशियों के लम्हें छलक जाते
वो साथ रहता तो एक उम्मीद बनी रहती कि
मुस्कुराहट से भरपूर होगा हमारा दैनिक खाता
ज़रूरी नहीं कि वो कोई अपना हो करीबी हो
बस होए उससे दिल से दिल तक का नाता
काश की इक डोरेमॉन हमें भी मिल जाता
जो पॉकेट से इच्छाएं निकालकर ले आता..!!
~ जया सिंह ~
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment