Law of Attraction main points

 Law of attraction main points : 

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Feel : सबसे पहले ये महसूस करना होगा। जो भी चाहते हैं उसके होने की अनुभूति करनी होगी। क्योंकि साक्षात उसको मन की आंखों से देखते हुए उसका संग होना देखना सबसे आवश्यक है। उसकी अपने पास उपस्थित होने की भावना सुकून देती है। और यही सुकून उसे हांसिल करने की हिम्मत देता है।  Feel as u already have it in your life.....

Belive God & universe is always with me to fullfil my wishes : उसके बाद ये विश्वास करना होगा कि हमारे लक्ष्य की प्राप्ति में ईश्वर और सृष्टि दोनों सहयोगी बन रहे हैं। वो है जो भले कहीं और हो पर हमारी सुन रहा है हमारी जरूरतें समझ रहा है। और ये सृष्टि हमारे लिए उस प्राप्ति को हम तक पहुंचाने के लिए माध्यम चुन रही है। ताकि हमें वह सब कुछ मिल सके। 

Think you can achieve your wish : उसके उपरांत ये विचार और विश्वास रखना होगा कि हमारी वह इच्छा पूरी हो गई है। हमने हमारा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। विचारों की दृढ़ता में बहुत ज्यादा शक्ति होती है। यही शक्ति हमें मजबूत बनाकर हमारे लक्ष्य प्राप्ति के लिए राह बनाती है। 

Act that you have already achieved : फ़िर हमें उसी तरह खुद को क्रियाशील रखना है कि जैसे हमारी उस प्राप्ति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उसके साक्षात संग होने या ना होने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसकी उपस्थिति को विचारों में उतार लेना है। उसे अपने साथ महसूस करना होगा। जिससे हमारे कर्म उसी दिशा में उसी तरह आगे बढ़ेंगे। जैसे उसी के साथ चल रहे।

Feel happy and thankful to super power :  अपने लक्ष्य की प्राप्ति के अहसास को निरंतर बनाये रखने के लिए हमें ख़ुश रहना सीखना होगा साथ ही ऊपरवाले की उस शक्ति और कृपा का शुक्रिया मानना होगा।  क्योंकि धन्यवाद में बहुत ताकत होती है। वो देनदाता को हमारे प्रति और नरम और कृपालु बनाती है। 

जरूरी नहीं कि हर चीज़ स्वतः भाग्य में मिलनी लिखी हो।भाग्य का कुछ प्रतिशत कर्म और विश्वास पर टिका होता है। उसके लिए सृष्टि और ईश्वर के प्रति कृतज्ञता बनाये रखना आवश्यक है। यह विश्वास जरूर हमें उस चीज़ तक पहुंचा देगा। आभार और विश्वास बहुत बड़ी भावनाएं है। जिनका हमारे अंदर होना हमारी नम्रता और कृतज्ञता दोनों दर्शाता है। और ये सदैव हितकारी ही होती है। 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Comments